शास्त्री जे सी फिलिप एक समर्पित लेखक, अनुसंधानकर्ता, एवं हिन्दी-सेवी हैं. उन्होंने भौतिकी, देशीय औषधिशास्त्र, और ईसा के दर्शन शास्त्र में अलग अलग विश्व्वविद्यालयो से डाक्टरेट किया है. आजकल वे पुरातत्व के वैज्ञानिक पहलुओं पर अपने अगले डाक्टरेट के लिये गहन अनुसंधान कर रहे हैं. वे एक अमरीकी विश्वविद्यालय के मानद कुलाधिपति भी हैं.
उन्होंने 6 भाषाओं में 60 से अधिक ग्रन्थ एवं 6000 से अधिक लेख दर्शन, धर्म, भौतिकी, विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, संगणक, मनोविज्ञान, भाषा, जर्नलिस्म, पुरावस्तुशास्त्र, एवं देशी चिकित्सा पद्धतियों पर लिखा है. उनका लिखा "हिन्दु धर्म परिचय" मलयालम भाषा में एक प्रसिद्ध पाठ्य पुस्तक है. उनके द्वारा अंग्रेजी में लिखे गये ईपुस्तकों की 1,000,000 से अधिक प्रतियां (2007 मई तक) वितरित हो चुकी हैं.
शास्त्रीजी का बचपन मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे बीता था, जहां उन्होंने कई स्वतंत्रता सेनानियों से शिक्षा एवं प्रेरणा पाई थी. इस कारण उन्होंने अपने जीवन में राजभाषा हिन्दी की साधना और सेवा करने का प्रण बचपन में ही कर लिया था. उनका मानना है कि यदि हम भारतीय संगठित हो जायें तो सन २०२५ से पहले हिन्दुस्तान एक विश्व-शक्ति बन जायगा. फिर से एक सोने की चिडिया भी बन जायगा. इस चिट्‍ठे में वे इस विषय से संबंधित लेख प्रस्तुत करेंगे.
वैज्ञानिक विषयों के अतिरिक्त उन्होंने जानेमाने अध्यापकों की देख्ररेख में दुनिया के सभी प्रमुख धर्मों का भी अध्ययन किया है. अत: इस चिट्‍ठे में वे अपने आराध्य पुरुष प्रभु ईसा और उनके अनुयाईयों के बारे में भी लिखेंगे.
इस चिट्ठे पर उनके द्वारा लिखे गये सारे लेख एवं ईपुस्तक "मुक्त" कापीरईट के अंतर्गत रखे गये हैं. आप इनका उपयोग (बिना सम्पादन एवं बिना परिवर्तन के) किसी भी रीति से कर सकते हैं.
वे इन सभी विषयों पर आप के प्रश्नों का स्वागत करेंगे, और उनका जवाब इस चिट्‍ठे मे देंगे. प्रश्न पूछने के लिये या तो उनको ईमेल भेजें (जिसका पता मुख्य पेज पर दहिनी ओर दिया गया है), या इस चिट्‍ठे मे हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणी के साथ अपना प्रश्न भी जोड दें.
सारथी हिन्दी के सबसे अधिक पढे जाने वाले व्यक्तिगत चिट्ठों मे से एक है और हर महीने 500,000 से ऊपर हिट्स पाता है।

हमें गर्व है हिंदी के इस प्रहरी पर ....



8 comments:

  1. मुझे गर्व है की मैं इस ब्लॉगर विभूति से मिल चुका हूँ !

    ReplyDelete
  2. शास्त्री जी जिन्दाबाद!! शास्त्री जी का योगदान अतुलनीय है.

    ReplyDelete
  3. मै चाहे मिली नही हूँ मगर लगता है कि मै इस ब्लागर विभूती को हमेशा से जानती हूँ बहुत अच्छा लगा धन्यवाद्

    ReplyDelete
  4. हिंदी ब्लोग्गिं में शास्त्री जी का योगदान अमिट है सच में ही वे एक अनमोल धरोहर हैं हिंदी ब्लोग्गिंग के लिए ।

    ReplyDelete
  5. Hindi wordprocessors are not working on my Windows 7. I am frustrated.

    My latest post at Sarathi is on that topic.

    I am about to announce a financial incentive for anyone who can develop a free unicode wordprocessor in Hindi that can work on Windows 7

    Shastri

    ReplyDelete
  6. Hindi wordprocessors are not working on my Windows 7. I am frustrated.

    My latest post at Sarathi is on that topic.

    I am about to announce a financial incentive for anyone who can develop a free unicode wordprocessor in Hindi that can work on Windows 7

    Shastri

    ReplyDelete
  7. Dynamic statistics from the video games are available on a graphical interface where all related information to the gamers is displayed. In 1963 Sean Connery, filming From Russia with Love in Italy, attended the casino in Saint-Vincent and gained three consecutive instances on the quantity 17, his winnings driving on the second and third spins. 1st column numbers four to 31 and 3rd column numbers 6 to 33, value 30 chips each to finish. Some casinos additionally offer split-final bets, for example ultimate 5-8 could be a 4-chip wager, one chip each 메리트카지노 on the splits 5–8, 15–18, 25–28, and one on 35. Outside bets sometimes have smaller payouts with better odds at winning. Except as noted, all of these bets lose if a zero comes up.

    ReplyDelete

 
Top